बिल्डर ने की धोखाधड़ी


बिल्डर ने की धोखाधड़ी
SHARES

गिरगांव- पुनर्विकास प्रकल्प के अंतर्गत अवैध जगह देने की घटना सामने आई है। भद्रन हाउस पुनर्विकास प्रकल्प में वर्धन बिल्डर ने भवरलाल जैन नाम के शख्स को 80 वर्गमीटर अतिरिक्त जगह देने का करार किया । जिसके लिए बिल्डर ने जैन से 8 लाख 82 हजार रुपये भी ले लिए थे। लेकिन बिल्डर ने अवैध जगह पर बांधकाम कर जैन को वह जगह दे दी। बाद में जब सोसायटी वालों ने जैन के जगह का विरोध किया तब जाकर जैन को मालूम हुआ की बिल्डर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद जैन ने राजेश और दिलीप वर्धन के खिलाफ वी.पी.रोड पुलिस मे मामला दर्ज कराया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें