नालासोपारा में बंटी और बबली गिरफ्तार


नालासोपारा में बंटी और बबली गिरफ्तार
SHARES

नालासोपारा पूर्व तुलींज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऐसे दंपती और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो घरों में घुसकर चोरी करते थे। चोरी करने से पहले पत्नी क्षेत्र की सोसायटियों की रेकी करती थी और पति अपने साथी के साथ मिलकर वहां लाखों के सामान पर हाथ साफ कर देता था। पुलिस द्वारा पूछताछ में क्षेत्र के आठ घरों में चोरी के खुलासे के साथ ही तीन लाख रुपये के जूलरी बरामद की गई है। इन घटनाओं में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के सनशाइन स्थित श्रीराम कृपा अपार्टमेंट निवासी देवांग चंपकलाल मेहता के घर पर 2 जनवरी 2017 को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 60 हजार रुपये के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गए। इसकी शिकायत मेहता ने तुलींज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच की टीम ने पड़ताल में पाया कि वारदात के बाद वहां एक महिला के साथ दो युवक सीसीटीवी में आते जाते दिखाई दे रहे हैं। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार तुलींज रोड निवासी दशरथ नरसिंह सोमा (33) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी नेहा दशरथ सोमा (20) व मोहित रमेश अटकन (19) को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 87 हजार रुपये के जेवरात व एक एलईडी टीवी भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में आठ घरों को अपना निशाना बनाया था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें