मालवणी में घर जबरन कब्जा करने की कोशिश!


मालवणी में घर जबरन कब्जा करने की कोशिश!
SHARES

मालवणी इलाके में इन दिनों बिल्डिंगों एवं झोपड़पट्टी इलाको में जबरन घर खाली कराने वाले गिरोह का खौफ फैला हुआ है। गोरेगांव पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय अब्दुल शेख नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन का मालवणी म्हाडा कॉलोनी स्थित घर को कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

इसका जब उन्होंने विरोध किया, तो गिरोह के लोग अब्दुल सलाम, अजीम, गुड्डू, बबलू और सद्दाम अपने चार बाउंसरों के जरिए उस पर 13 जून को जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में गोरेगांव पुलिस ने जून में आईपीसी की धारा 326, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। पीड़ित एक नामचीन स्कूल में स्कूल बस का ठेकेदार है।

गोरेगांव से मालाड में मामला हस्तांतरित
पीड़ित शेख ने बताया कि गोरेगांव पुलिस द्वारा जब काफी दिनों तक गिरोह के किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो उन्होंने जोन-11 के डीसीपी विक्रम देशमाने से इंसाफ की मांग की। डीसीपी देशमाने ने दखलअंदाजी करते हुए मामले को गोरेगांव से मालाड हस्तांतरित कर दिया।

जिसके बाद मालाड पुलिस ने चारों अज्ञात हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन हमलावरों ने मालाड पुलिस को बताया कि वे अब्दुल सलाम, अजीम, गुड्डू, बबलू और सद्दाम के लिए पैसा लेकर मारपीट, हफ्तावसूली, डराना-धमकाना और जानलेवा हमला से लेकर कत्ल तक की वारदात को अंजाम देते हैं।

पुलिस हमलावरों से मिली जानकारी के आधार अब इस गिरोह का फंडाफोड़ करने में जुटी हुई है, जिसके सभी नामजद बदमाश फरार हैं। दोबारा जानलेवा हमला होने के डर से पीड़ित शेख अब गिरोह के फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें