माल्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


माल्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
SHARES

मुंबई – शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार कर उसे मुंबई के कोर्ट में मंगलवार को यानी 24 जनवरी को पेश किया गया। सीबीआई माल्या से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी। माल्या को 900 करोड़ के लोन डिफाल्टर का आरोपी बताया गया है। दरअसल, विजय माल्या को आईडीबीआई समेत कई बैंकों ने कर्ज दिया था। आईडीबीआई ने कर्ज देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए नियमों को ताक पर रखा था। आईडीबीआई ने एक ही दिन में एक बड़ा अमाउंट माल्या को दे दिया था। उसमें से 250 करोड़ रुपए तो सिर्फ एयरक्राफ्ट के कुछ पार्ट्स खरीदने के लिए दिए गए थे। उन पैसों को देश के बाहर भेजा गया था। इस मामले में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन के अलावा आठ और लोगों का नाम शामिल किया गया है। माल्या पर साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें