ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, विडियोकॉन के एमडी वेणुगोपाल धुत समेत चार लोगों पर CBI ने दर्ज किया केस


ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, विडियोकॉन के एमडी वेणुगोपाल धुत समेत चार लोगों पर CBI ने दर्ज किया केस
SHARES

सीबीआई ने गुरूवार को मुंबई और औरंगाबाद सहित महाराष्ट्र के अन्य  ठिकानों पर  छापे मारे। इसी क्रम में सीबीआई  ने ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। यही नहीं सीबीआई ने विडियोकॉन के नरीमन पॉइंट स्थित हेडऑफिस और बीकेसी स्थित ऑफिस की भी तलाशी ली। बताया जाता है कि साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने अवैध रूप से विडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का लोन देने को लेकर सीबीआई ने यह छापा मारा है।

आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर शेयर धारक अरविंद गुप्ता ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र के सामने आने के बाद ही इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ। 

मामले के मुताबिक विडियोकॉन ग्रुप को साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था, उस समय चंदा कोचर आईसीआईसीआई की सीईओ थीं। यह लोन कुल उस 40 हजार करोड़ रुपये का एक हिस्सा था जिसे विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई बैंक के नेतृत्व में 20 बैंकों से लिया था। यही नहीं विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत पर भी यह आरोप है कि उन्होंने 2010 में 64 करोड़ रुपये न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) को दिए थे। इस कंपनी को धूत ने दीपक कोचर और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ा किया था, जिनका संबंध चंदा कोचर के साथ होना बताया जाता है। 

यही नहीं चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए गए। आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक से लोन मिलने के 6 महीने बाद धूत ने कंपनी का स्वामित्व दीपक कोचर के एक ट्रस्ट को 9 लाख रुपये में ट्रांसफर कर दिया। आरोप यह भी लगाया कि धूत के वीडियोकॉन को मंजूर किए गए लोन के लिए अरविंद गुप्ता ने चंद कोचर,  दीपक कोचर के कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) में  64 करोड़ रुपये का निवेश किया था। घोटला सामने आने के बाद चंदा कोचर ने अक्टूबर 2018 में ICICI बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें