सीसीटीवी में कैद चोर गैंग की वारदात


सीसीटीवी में कैद चोर गैंग की वारदात
SHARES

मालवणी पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से तीन ऐसे शातिर चोरों की गैंग को गिरफ्तार किया हैं जो आये दिन किसी ना किसी के घर मे चोरिया करते थे। अगर घर के अंदर चोरी करने में नाकाम हो जाते थे , तो घर के बाहर खड़ी बाइक, एक्टिवा, कार हो या रिक्शा कुछ भी चोरी कर ले जाते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के बुताबिक इस गैंग ने बांद्रा से लेकर विरार तक सैकड़ो घरों का ताला तोड़कर चोरियां की हैं, साथ ही दर्जन भर से ज्यादा पुलिस थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

10 अगस्त को मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक चोरी की घटना के बाद पुलिस इन चोरों को सीसीटीवी की मदत से गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी का एक्टिवा बाइक, पल्सर बाइक, ऑटो रिक्शा सहित लाखों का सामान बरामद किया हैं।

गिरफ्तार चोरों के नाम हारुन सरदार 36, महेश गुप्ता 28, और अरफान मुल्ला 38 हैं। पुलिस ने बताया कि यह गैंग चोरी के बाद गाड़ियों का एक एक पार्ट निकाल कर बेच दिया करते हैं।

उपनगर के एमआईडीसी, कुरार, मालाड, अंधेरी, जोगेश्वरी, कंदीवाली दहिसर मालवणी सहित कई पुलिस स्टेशनों की टीम इनकी तालाश कर रही थी। मालवणी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक फटांगरे ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इनके साथ और कितने लोगों का गिरोह जुड़ा हुआ हैं। व मुंबई में कितने वारदातों को अंजाम दिया हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें