मंजुला शेट्ये मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने दाखिल की चार्जशीट, लैंगिक अत्याचार का जिक्र नहीं


मंजुला शेट्ये मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने दाखिल की चार्जशीट, लैंगिक अत्याचार का जिक्र नहीं
SHARES

मंजुला शेट्ये मर्डर केस में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल किया। यह चार्जशीट 990 पेज का था। इस चार्जशीट में छह अधिकारीयों पर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में कुल 182 गवाह सहित 97 जेल कैदी भी शामिल हैं। 

भायखला जेल में सजा काट रही मंजुला के साथ मारपीट की गयी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मंजुला के ऊपर लैंगिक अत्याचार भी किया गया था, लेकिन आश्चर्यजंक रूप से चार्जशीट में कही भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है।

शीना बोरा मर्डर केस आरोपित इन्द्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में है और आरोप है कि उसके ही उकसावे पर यहां बवाल हो गया था। इस चार्जशीट में शीना के बयान भी दर्ज है। साथ ही जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी इस चार्जशीट में शामिल किया गया है।

जिन लोंगो के नाम चार्जशीट में शामिल हैं उनके नाम बिंदू नायकोड, मनीषा पोखरकर, वाजिमा शेख, शीतल शेगवकर, सुरेखा गुल्वे और आरती शिंगने हैं। इन लोगो पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या करने), 201 (सबूत मिटाने)और 120 B (साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि मंजुला यरवडा के सेंट्रल जेल में सजा काट रही थीं, उन्हें अच्छे व्यवहार के कारण वार्डन बनाया गया था। घटना के दो महीने पहले ही उन्हें भायखला जेल में स्थानांतरित किया गया था। 23 जून को उसे कथित रूप से हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें