चारकोप मंदिर आग मामले में एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

बता दें कि जिस मंदिर में आग लगी है, उसे लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते मंदिर में आग लगाए जाने की चर्चा इलाके में हो रही है।

चारकोप मंदिर आग मामले में एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
SHARES

27 दिसंबर को मुंबई (mumbai) के कांदिवली (kandivali) पश्चिम चारकोप (charkop) बंदरपखाडी साईं सच्चिदानंद मंदिर (temple) में तड़के 4 बजे के करीब आग (fire) लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। आशंका जताई जा रही है कि, यह आग खुद से नहीं बल्कि लगाई गई है।

27 दिसंबर को रात 4 बजे के करीब चारकोप के बंदरपखाडी साईं सच्चिदानंद मंदिर में आग लग गयी थी। मंदिर में सो रहे तीन लोगों युवराज पवार, सुभाष खोटे की तत्काल मौत हो गई थी, जबकि घायल महेश उर्फ मोनू गुप्ता की मौत बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

चारकोप पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर धारा 174 के तहत जांच शुरू की और बारीकी से परीक्षण की तो पुलिस को शक हुआ कि मंदिर में रखे वाटर कूलर और एयर कूलर में कुछ ज्वलनशील पदार्थ गिरने के कारण आग लगी।

उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने बताया कि, चारकोप पुलिस ने अग्निशमन दल (fire brigade) और एरिया के लोगों पूछताछ की साथ ही अन्य जांच में पाया कि , यह आग लगी नही बल्कि लगाई गई है। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की तो पता चला कि आरोपी भावेश चेंदुलकर और मृतक युवराज पवार के बीच कई बार मारपीट हुई थी। और दो दिन पहले भी इन दोनों के बीच मारपीट हुई थी। भावेश ने अपनी बाइक से 5 लीटर पेट्रोल (petrol) निकालकर एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखा था। और घटना के दिन जब मृतक मंदिर में सोए थे उसने एक नाबालिग (minor) लड़के की मदद से मंदिर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया था। पुलिस ने दोनों को धारा 302,436 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बता दें कि जिस मंदिर में आग लगी है, उसे लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते मंदिर में आग लगाए जाने की चर्चा इलाके में हो रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें