भायंदर में बाल तस्करी: दो बच्चियों की छुड़ाया गया, 2 महिला सहित 5 गिरफ्तार


भायंदर में बाल तस्करी: दो बच्चियों की छुड़ाया गया, 2 महिला सहित 5 गिरफ्तार
SHARES

मुंबई से सटे भायंदर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है, साथ ही इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधिकारी के कहना है कि इसके तार दूसरे देशों से जुड़े हुए है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पुलिस निरीक्षक संजय बांगर ने बताया कि हमें खबर मिली कि भायंदर पूर्व में कुछ लोगों ने दो बच्चों को बेचा है। जब जांच शुरू की गई तो कुछ लोगों का नाम सामने आया। पुलिस ने मीरा रोड पूर्व सृष्टि कॉम्प्लेक्स कल्पतरु बिल्डिंग और शांति पार्क में  छापा मारकर दो बच्चियों को छुड़ाया। छुड़ाई गई दोनों बच्चियों के उम्र क्रमश: 11 साल और 3 साल है।

ठाणे ग्रामीण एसपी महेश पाटिल में बताया कि इस मामले में पुलिस ने भाग्य कुमार राज,उसकी बहन दीपा, नंदू प्रेमकुमार राज,प्रमोद कुमार राज और पिंकी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी संजय बांगर के अनुसार 11 साल की बच्ची को दिल्ली में एक महिला को नशीली दवा पिलाकर बेहोश करके और 3 साल की बच्ची को पंजाब के अमृतसर में किसी महिला से ख़रीदा गयाथा। 

बांगर ने बताया कि इस गिरोह के तारदिल्ली,राजस्थान,महाराष्ट्र,बंगलौर आदि राज्यों जुड़े है जिसकी जांच की जा रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें