SRA के पूर्व सीईओ विश्वास पाटिल के कार्यों की जांच करेगी सीआईडी


SRA के पूर्व सीईओ विश्वास पाटिल के कार्यों की जांच करेगी सीआईडी
SHARES

एसआरए के पूर्व कार्यकारी अधिकारी विश्वास पाटिल की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं। विधानसभा में घोषणा करते हुए गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने कहा कि विश्वास पाटिल के कार्यों की सीआईडी जांच करवाई जाएगी।


आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों थी?

आपको बता दें कि विश्वास पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा निवृत्ति के आखिरी समय में आनन-फानन में 137 फाइलों को क्लियर किया था, जिसमें से 33 फाइलें अवैध रूप से क्लियर कराई गयीं थीं, जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि और भी फाइलें ऐसी हो सकती हैं जिन्हे कानून को ताक पर रख कर क्लियर कराया गया होगा। इसे देखते हुए विपक्ष ने सीआईडी जांच की मांग की थी जिसे मान लिया गया है।


आरोपों की फ़ाइल ही गायब

यही नहीं पाटिल पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए दो बिल्डरों को भी अवैध तरीके से फायदा पहुंचाया था। ये दो बिल्डर मालाड इलाके के रहने वाले हैं और इनके नाम रामजी शाह और रशेस कनाकिया है। इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग को भी की गयी थी।

वायकर ने इस बात की भी जानकारी दी कि पाटिल के आरोपों की फ़ाइल भी गायब है और इसकी भी शिकायत निर्मल नगर पुलिस में की गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें