सिगरेट के पैकेट में जिंदा कारतूस, पुलिस के उड़े होश


सिगरेट के पैकेट में जिंदा कारतूस, पुलिस के उड़े होश
SHARES

मुंबई की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सिगरेट के पैकेट में जिंदा कारतूस सप्लाई करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया जबकि उसी के दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को 7.65 बोर की पिस्तौल और एक लाख रूपये नगद मिला। इन दोनों के नाम अनिल निर्माण सिंह (24) और वाहिद अली दाऊद अली शेख (26) है।

 
क्या था मामला?
वर्सोवा के जे.पी रोड में स्थित गंगा भवन बिल्डिंग के सामने रहने वाले अनिल सिंह हथियारों की तस्करी लिप्त है, इस बात की सूचना जैसे ही एंटी एक्सटॉर्शन सेल को मिली तुरंत उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सेल के अधिकारीयों ने अनिल को मुंबई सेंट्रल से गिरफ्तार किया। वो संदिग्ध अस्वथा में वहां घूम रहा था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सिगरेट का पैकेट मिला। जब पुलिस ने सिगरेट का पैकेट खोला तो उसमे से 7.65 बोर के पिस्तौल में यूज होने वाला 9 जिंदा कारतूस पुलिस को मिला।


दूसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार 
पूछताछ में अनिल ने पुलिस अधिकारीयों को बताया कि वह यह हथियार और कारतूस अपनी किसी दोस्त वाहिद को देने वाला है जो तेलंगाना में रहता है। उसके बाद अनिल की मदद से वाहिद को मुंबई बुलाया गया। मुंबई आने पर वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस को 7.65 बोर की पिस्तौल सहित 1 लाख रूपये पुलिस को मिले।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हथियार तस्करी का मुख्य सूत्रधार कौन है या फिर यह दोनों ने किसी की सुपारी ली थी?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें