रेलवे पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटव, 32 की भी होगी जांच

सीएसटी रेलवे स्टेशन पर तैनात 51 वर्षीय पुलिस हवलदार विजय कुमार शेलार भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। इनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब इनके साथ ड्यूटी निभा रहे 32 अन्य पुलिस कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

रेलवे पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटव, 32 की भी होगी जांच
SHARES

महाराष्ट्र सहित देश भर में कोरोना महामारी यानी Vividh 19 फैलती ही जा रही है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहाँ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 300 पार हो गयी है। अब यह महामारी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों में भी फैल रही है। सीएसटी रेलवे स्टेशन पर तैनात 51 वर्षीय पुलिस हवलदार विजय कुमार शेलार भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। इनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अब इनके साथ ड्यूटी निभा रहे 32 अन्य पुलिस कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

सीएसटी रेलवे स्टेशन मुंबई का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन माना जाता है। विजय कुमार यहां साल 2018 से ही ड्यूटी कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से शेलार को बुखार था और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आ रही थी। जब उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया और उनकी जांच की गई तो जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि शेलार किसके किसके टच में थे।

सूत्रों के अनुसार शेलार की ड्यूटी 15 से 22 मार्च के दोरान सीएसटी स्टेशन के मेन लाइन पर थी। 22 से 27 मार्च के दौरान उनकी ड्यूटी लॉक अप पर थी। 

अब इन स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात 32 अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोरोना को लेकर रेलवे कर्मचारियों में एक तरह से डर का माहौल बना हुआ है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें