सम्मोहन विद्या का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने वाली गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

तीनों रमेश शेट्टी से बात करने लगे, इसी बीच बातों ही बातो में रमेश शेट्टी अपना सुधबुध खो बैठा। नरेश और उसके दोनों साथी रमेश शेट्टी को एक सुनसान जगह ले गये और उसके पैसे, मोबाइल, सोने की चैन और अंगूठी सभी ले कर फरार हो गये।

सम्मोहन विद्या का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने वाली गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
SHARES

भांडुप पुलिस ने 37 वर्षीय आरोपी नरेश उर्फ़ नन्या उर्फ़ विजय कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है, जो कि लोगों को सम्मोहित कर उन्हें लूट लेता था। इसके पहले पुलिस ने नरेश के दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है मामला?
सायन के जीबीटी स्टेशन इलाके में रहने वाला शिकायतकर्ता रमेश शेट्टी नवंबर महीने में कुछ काम से भांडुप गया था। रस्ते में उसे वहां पर नरेश और उसके दो साथी रमेश जायसवाल (39), अशोक भाकरे (39)  मिल गये। तीनों रमेश शेट्टी से बात करने लगे, इसी बीच बातों ही बातो में रमेश शेट्टी अपना सुधबुध खो बैठा। नरेश और उसके दोनों साथी रमेश शेट्टी को एक सुनसान जगह ले गये और उसके पैसे, मोबाइल, सोने की चैन और अंगूठी सभी ले कर फरार हो गये।

जब थोड़े समय में रमेश की सुध वापस लौटी तो उसने अपने आप को लुटा पाया। इसके बाद रमेश शेट्टी ने भांडुप पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की सहायता से नरेश के दोनों दोस्त रमेश और अशोक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नरेश बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिर पुलिस ने जाल बिछा कर नरेश को भी गिरफ्तार कर ही लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी इस समय पुलिस कस्टडी में हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें