मालिक के भरोसे को तोड़ दुकान कर्मचारी ने चोरी किए 3 करोड़ के गहने


मालिक के भरोसे को तोड़ दुकान कर्मचारी ने चोरी किए 3 करोड़ के गहने
SHARES

बोरीवली इलाके में स्थित एक ज्वेलरी की दूकान में काम करने वाले कर्मचारी ने कागजों में हर फेर करके 3 करोड़ के गहने चुरा लिए। इस मामले में गहनों के मालिक ने कर्मचारी विक्रम बाफना के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बाफना की तलाश में जुट गयी है।

क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक बाफना बोरीवली के हेमंत गोल्ड नामकी दुकान में पिछले कई सालों से काम करता था। मालिक की गैरहाजिरी में भी बाफना दुकान संभालता था। कई बार जब मालिक किसी काम से बाहर भी जाता था तो दो चार दिन तक दूकान बाफना के ही भरोसे पर छोड़ कर जाता था, लेकिन बाफना ने अपने मालिक के विश्वास के साथ दगा किया।


ऑडिट में चोरी की बात आई सामने 
किसी काम से जब दुकान का मालिक 16 मई से लेकर 6 जून तक बाहर गए हुए थे तभी बाफना ने गहनों के बिल में हेर फेर करके कई फर्जी बिल बनाए और करोड़ो रुपए के गहनों को चुराया। मामला दब जाता अगर ऑडिट नहीं हुआ तो, जब हिसाब किताब को लेकर गहनों और बिलों का ऑडिट होने लगा तब 3 करोड़ की गहनों के गायब होने की बात सामने आई।

आरोपी हुआ फरार 
लेकिन पोल खुल जाने के बाद से ही बाफना फरार हो गया है। दुकान के मैनेजर मोहित चौधरी ने पुलिस ने बाफना के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करा दी है। अब बोरीवली पुलिस बाफना की तलाश में जुट गयी है। यही नहीं बाफना ने गिरफ्तारी से पूर्व जमानत लेने की भी कोशिश की लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें