नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार

कफ परेड इलाके में रहने वाली ज्योति चौधरी नामकी एक युवती ने सरकारी नौकरी पाने के लिए एक जॉब साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया। कुछ दिन बाद ज्योति को देवऋषि शर्मा नामके युवक ने फ़ोन कर बताया कि उसकी जॉब एक बड़े सरकारी बैंक में लग गयी है।

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार
SHARES

कफ परेड पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम जयदीप शास्त्री है। आरोप है कि जयदीप ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है।


क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक कफ परेड इलाके में रहने वाली ज्योति चौधरी नामकी एक युवती ने सरकारी नौकरी पाने के लिए एक जॉब साइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया। कुछ दिन बाद ज्योति को देवऋषि शर्मा नामके युवक ने फ़ोन कर बताया कि उसकी जॉब एक बड़े सरकारी बैंक में लग गयी है। इसके बाद देवऋषि शर्मा ने प्रोसेसिंग फ़ीस के के नाम पर ज्योति से 1.21 लाख रूपये की मांग की। ज्योति ने नौकरी की लालच में वह पैसे देवऋषि शर्मा द्वारा बताये गए एक बैंक खाते में जमा भी करवा दिए।

लेकिन इसके बाद देवऋषि शर्मा का फोन आना बंद हो गया। ज्योति ने कई बार देवऋषि शर्मा के नंबर पर फोन मिलाया लेकिन हर बार फोन बंद आता। आख़िरकार ज्योति ने इस मामले की शिकायत कफ परेड पुलिस में की।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि नौकरी के नाम पर लोगों से पैसा वसूलना यह नेशनल स्तर पर रैकेट चलाया जा रहा था। और देवऋषि शर्मा ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा वसूल चुका है। इसके बाद पुलिस ने जांच ने नोएडा से जयदीप को गिरफ्तार किया। इस रैकेट में नोएडा से ही एक फर्जी कॉल सेंटर से ऑपरेट किया जाता था। अब इस मामले में पुलिस अन्य लोगों को भी तलाश कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें