मुंबई: चीनी हैकरों ने इटालियन की कंपनी को लगाया 130 करोड़ रुपए का चूना

आर्थिक मदद के नाम पर नवंबर महीने में ही तीन बार यानी एक बार 56 लाख डॉलर, दूसरी बार 36 लाख डॉलर और तीसरी बार 94 लाख डॉलर यानी कुल 1.36 करोड़ डॉलर यानी 130 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराये गये थे।

मुंबई: चीनी हैकरों ने इटालियन की कंपनी को लगाया 130 करोड़ रुपए का चूना
SHARES

मुंबई की एक प्रसिद्द इटालियन कंपनी को सायबर चोरों ने 130 करोड़ रुपए का चुना लगा दिया। बताया जाता है कि ये सायबर चोर यानी हैकर्स चीन के हैं। पुलिस के मुताबिक़ नये साल में सायबर चोरी की यह सबसे बड़ी घटना है।

माईरे टेक्नीमाॅन्ट नामकी यह इटालियन कंपनी इटली की मशहुर बिजेनस समूह टेक्नीमाॅन्ट एसपीए की सहायक कंपनी है। यह कंपनी इंजीनियरिंग, उर्जा और रासायनिक जैसे क्षेत्रों में काम करती है। इसकी एक शाखा मुंबई में भी है जहां से सायबर चोरों ने करोडो रुपए उड़ा लिए।

पुलिस के मुताबिक हैकरों ने कंपनी के ईमेल अकाउंट को हैक कर एक फर्जी ईमेल बनाया और कंपनी के सीईओ पिएपोबर्टो फोलगिएरो को मेल भेजा। इस ईमेल में चीन में एक जमीन खरीदने के बारे में चर्चा की गयी थी। साथ ही इस चर्चा में कंपनी के सीईओ, स्वीजरलैंड के एक बड़े वकील और कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों के शामिल होने की झूठी जानकारी दी गयी थी।

साथ ही ठगों ने भारतीय कंपनी शाखा में कार्यरत कर्मचारियों के सामने कुछ परेशानी आने की बात भी कह कर आर्थिक मदद की मांग की थी। इस आर्थिक मदद के नाम पर नवंबर महीने में ही तीन बार यानी एक बार 56 लाख डॉलर, दूसरी बार 36 लाख डॉलर और तीसरी बार 94 लाख डॉलर यानी कुल 1.36 करोड़ डॉलर यानी 130 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराये गये थे।

यह मामला तब सामने आया जब एक बार फिर से पैसों की मांग की गयी, लेकिन इस बार पैसा ट्रांसफर करने से पहले कंपनी के चेयरमैन फ्रैंको गिरिनगेली ने पूरे ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जिन्हें पैसे भेजा जा रहा है उन्होंने तो आज तक न ही कोई पैसे की कभी मांग की थी और न ही उन्हें आज तक कोई पैसा मिला है। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी गयी।  

पुलिस को इस बात का भी पता चला कि हैकरों ने कंपनी के चेयरमैन के सिंग्नेचर की हुबहू नकल भी की थी। साथ ही पैसे जिस अकाउंट को ट्रांसफर किये गये वह अकाउंट हांगकांग का है लेकिन किसी फर्जी ग्राहक का निकला। हैकरों ने जिस व्यक्ति के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था उसका नाम लुइगी कोराडी है जिसकी साल 1921 यानी आज से 97 साल पहले ही हो चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें