डिजिटल इंडिया की निकली हवा, NRI के खाते को हैक कर निकाल लिए लाखो रूपये


डिजिटल इंडिया की निकली हवा, NRI के खाते को हैक कर निकाल लिए लाखो रूपये
SHARES

ईमेल हैक करके एक NRI के खाते से लाखो रूपये निकालने के मामले में माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) मार्ग पुलिस ने केस दर्ज किया है।साथ ही यह रूपये जिस खाते में जमा हुए हैं उनकी भी जांच कर रही है। इस घटना से एक बार फिर डिजिटल इंडिया की हवा निकल गयी है।


लाखो रूपये की जगह मात्र 650 रूपये

शिकायतकर्ता का नाम पंकज शाह है जो भारतीय मूल के अमेरिका में रहते हैं। एक प्राइवेट बैंक में पंकज का और उनकी पत्नी का ज्वाइंड अकाउंट है। पंकज किसी काम से जब बैंक से पैसे निकालने गए तो पैसे नहीं निकले। जब उन्होंने इंक्वायरी की तो वे यह जान कर उनके होश उड़ गए कि उनके खाते में लाखो रूपये की जगह मात्र 650 रूपये ही शेष बचे हैं। जब उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि शाह के खाते से 21 जनवरी को 7 लाख रुपए, 23 जनवरी को 50 हजार तो 27 जनवरी को 50 हजार रूपये ट्रांसफर करवाए गए थे। यह सभी पैसे RTGS और NEFT के द्वारा दूसरे खाते में भेजे गए थे।


ईमेल आईडी हुआ था हैक

शाह ने इसकी शिकायत एमआरए पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी। पुलिस ने जांच में पाया कि शाह के ईमेल आईडी से बैंक को एक ईमेल भेज कर उसके ईमेल को बदलने की रिक्वेस्ट की गयी थी। जिसे बैंक ने स्वीकार कर लिया था. उसकी ही सहायता से आरोपी ने शाह के बैंक खाते से नेट बैंकिंग के द्वारा साड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली।


पुलिस जांच में जुटी

अब पुलिस सायबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर इस बात की जांच कर रही है कि रकम को जिस खाते में ट्रांफसर किया गया है वह किसका है?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें