मौत की रेस लगाते बाइकर्स, प्रशासन मौन


मौत की रेस लगाते बाइकर्स, प्रशासन मौन
SHARES

मात्र कुछ पैसे के लिए कुछ युवा अपना जीवन दांव में लगाते हैं, इस तरह का एक वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि यह वीडियो पालघर जिले के वसई का है जहाँ कुछ बैकर्स स्टंट के नाम पर मौत का खेल खेलते हैं। यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में युवा बाइकर्स जोरदार बरसात में सड़क पर उतर आते हैं और आपास में मौत की रेस लगाने लगते हैं। ये युवा इस क़दर बेकाबू होकर बाइक दौड़ाते हैं की एक छोटी सी चूक और ज़िन्दगी ख़त्म।

वसई के मधुबन इलाके में यह सारे बाइकर्स अपनी बाइक लेकर सड़क पर उतर आते हैं। इसके बाद शुरू होता है मौत से आंख मिचौली का खेल। मात्र 18 से 24 साल के बीच के इन बाइकर्स का ग्रुप अक्सर शाम के वक़्त ही दिखाता हैं। आस पास के लोगों की मानें तो वो हर शाम इसी तरह सड़क पर युवा बाइकर्स को स्टंट करते और रेस लगते देखते हैं। अगर कोई उन्हें रोकने की कोशिश भी करता है तो वो उनसे उलझ जाते हैं।

वहाँ के लोगों की मानें तो ये रेस पैसों को लिए लगाई जाती है। जो जितना ज़्यादा डेयरिंग करेगा उसे उतना ज़्यादा पैसे मिलते हैं। स्थ्नानीय लोगों ने इनकी शिकायत वालीव पुलिस स्टेशन पर भी की, बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें