घर से निकलते कॉलेज के लिए...पर करते थे ये जुर्म!


घर से निकलते कॉलेज के लिए...पर करते थे ये जुर्म!
SHARES

दिंडोशी पुलिस ने 4 ऐसे शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक है और चारो कालेज स्टूडेंट है। पुलिस के अनुसार ये बच्चे घर से कॉलेज जाने के लिए निकलते थे, लेकिन कालेज न जाकर रास्ते में पार्किंग मे खड़ी ओला और उबेर के टैक्सी में लगे मोबाइल को चोरी से निकाल लेते थे।

चोरी करने के बाद ये बच्चे चोरी की गई मोबाइल का ई एम आई नंबर बदलकर लोगो को बेच देते थे। चारो नाबालिक है और अपने निजी खर्चो के लिए इस जुर्म को अंजाम देते थे। चारो नाबालिक चोरों को दिडोशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे मुंबई के बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

पकड़े गए चारो आरोपियो के पास से करीब 60 मोबाइल बरामद किये गए है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है की कई इन्होने कुछ और मोबाईल चोरी तो नहीं किये है।

(इस 15 अगस्त पर अगर आप देश के बारे में या फिर देश जुड़े किसी भी मुद्दे पर कुछ लिखना चाहते है और चाहते है की आपका लेख मुंबई लाइव पर दिखे, तो 500 शब्दों में अपने लेख को लिखकर contact@mumbailive.com पर भेज दे, चुनिंदा लेख को 15 अगस्त के दिन हम दिखाएंगे मुंबई लाइव पर)

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें