डाॅ. पायल आत्महत्या केस में एक महिला डाॅक्टर हुई गिरफ्तार

नायर मेडिकल महाविद्यालय अस्पताल की वरिष्ठ महिला डॉक्टरों की रैगिंग से तंग आकर डॉ. पायल तडवी हिने ने आत्महत्या की थी, अब इस मामले में एक महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम भक्ती मेहर है।

डाॅ. पायल आत्महत्या केस में एक महिला डाॅक्टर हुई गिरफ्तार
SHARES

डॉ. पायल तडवी हिने की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने डॉ. भक्ती मेहर हिला को गिरफ्तार किया है। वहीं दो और महिलाओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।  वरिष्ठ महिला डाॅक्टर के बार बार गाली गलौज से तंग आकर नायर हॉस्पिटल की  डॉ. पायल तडवी ने आत्महत्या की थी। 

नायर मेडिकल महाविद्यालय अस्पताल की वरिष्ठ महिला डॉक्टरों की रैगिंग से तंग आकर डॉ. पायल तडवी हिने ने आत्महत्या की थी, अब इस मामले में एक महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी का नाम भक्ती मेहर है।

इससे पहले, पायल की आत्महत्या की आरोपी तीनों डॉक्टरों ने गिरफ्तार होने से पहले जमानत की याचिका दायर की थी। इन तीनों की जमानत याचिका को न्यायालय ने ठुकरा दिया है। स्त्रीरोग विभाग प्रमुख डॉ. यी चिंग लिंग समेत वरिष्ठ निवासी डॉक्टर हेमा आहुजा, डॉ. भक्ती मेहर, डॉ. अंकिता खंडेलवाल परर पायल की आत्महत्या का आरोप है। नायर हॉस्पिटल ने इस मामले में की जांच करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है। 

डॉ. पायल आत्महत्या मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सीरियसली लेते हुए आगे बढ़ाया है। आयोग ने नायरअस्पताल से इस मामले की जांच करने का निवेदन किया था।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें