शार्क मछली के एक पूंछ की कीमत 100 डॉलर, 8000किलो बरामद


शार्क मछली के एक पूंछ की कीमत 100 डॉलर, 8000किलो बरामद
SHARES

तस्करी के एक से एक ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हे देख और सुन कर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने ऐसे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो शार्क मछलियों की पंख और पूछ की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 8000 किलो शार्क की पंख और पूछ बरामद किया है। 


मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को सूचना मिली थी कि गुजरात से भारी मात्रा में 'शार्क टेल' लाकर शिवड़ी के बंदरगाह में छुपाया गया है। पुख्ता सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने बंदरगाह पर छापा मार कर वहां से 8000 किलो शार्क टेल बरामद किया। आपको बता दें कि बाजार में एक शार्क टेल की कीमत लगभग 100 डॉलर यानि 7000 रूपये बताई जाती है।

तो इसीलिए करते हैं तस्करी 
सूत्र बताते हैं कि तस्करी के बाजार में 'शार्क टेल' अर्थात शार्क की पूछ और पंख की काफी मांग रहती है। बताया जाता है कि शार्क की पूछ और पंख चीन और हांगकांग जैसे देशों में काफी मांग रहती है क्योंकि इनके कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती हैं जो दमा, आर्थराइटिस सहित अन्य बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।

जांच शुरू 
तस्करी के इस मामले में डीआरआई ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये तस्कर शार्क का शिकार कहां करते थे और तस्करी सामान किसे बेचते थे। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें