सुभाष दुधानी के नशे के कारोबार का पर्दाफाश


सुभाष दुधानी के नशे के कारोबार का पर्दाफाश
SHARES

मुंबई - डीआरआई की टीम द्वारा दिवाली की रात मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार से सुभाष दुधानी की उदयपुर की तीन ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 4000 हजार करोड़ की नशीली दवाएं जब्त की है। तीन अलग-अलग फैक्ट्री में 23500 किलो मेनड्रेक्स टेबलेट बरामद की गई है जो करीब 4 हज़ार करोड़ की मानी जा रही है। उदयपुर से सऊदी अरब तक इस गिरोह का जाल फैला हुआ था। इस रैकेट के दो सरगना सुभाष दुधानी और उसका भतीजा रवि दुधानी हैं। रवि ने ही पूछताछ में उदयपुर में ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया। सुभाष के लिए ही रवि काम कर रहा था। उदयपुर, दिल्ली और मुंबई में ड्रग्स का सारा काम रवि ही देखता था। सुभाष दुबई में बैठकर ड्रग्स की डील करता था। ड्रग्स सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका और कई देशों में भेजी जाती थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें