विदेशों से सोना मंगा कर उसे बेचने वाले 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, 135 किलो सोना भी बरामद

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी आरोपी विदेशो से आयातित मेटल वाले भंगार में गोल्ड भी छुपाकर मंगाया करते थे।

विदेशों से सोना मंगा कर उसे बेचने वाले 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, 135 किलो सोना भी बरामद
SHARES

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दक्षिण मुंबई से अवैध तरिके से गोल्ड मंगाने और उसे बेचने के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के पास से 135 किलो गोल्ड भी जप्त किया है। बताया जाता है कि इसके पहले भी ये सभी आरोपी इसी तरह से लगभग 200 किलो गोल्ड खपा चुके हैं। डीआरआई की जांच के मुताबिक ये आरोपी गोल्ड को भंगार में छिपा कर इसे विदेश भेज देते थे।

डीआरआई को इस बात की खबर मिली थी कि मुंबई से कुछ लोग विदेशों से अवैध तरिके से गोल्ड लाने का काम करते हैं, साथ ही ये लोग इस गोल्ड को सर्राफा मार्केट में भी बेचने का भी काम करते हैं। इसके बाद डीआरआई ने अपनी जांच बढ़ाते हुए डोंगरी इलाके में छापा मारा। जहां से एक होंडा सिटी कार और होंडा एक्टिवा में छुपा कर रखे गए 75 किलो सोना बरामद किया। होंडा सिटी कार में 45 किलो  तो होंडा एक्टिवा से 30 किलो सोना मिला। 

डीआरआई के अधिकारियों ने इस मामले में कुल सात लोगों निसार अलियार (43), शोएब मेहमूद जरोदरवाला (47), अब्दुल अहाद जरोदरवाला (26), मनोज जैन (32), अकील फ्रुटवाला (39), शेख अब्दुल अहाद (32) व हैप्पी धाकड को गिरफ्तार किया। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी आरोपी विदेशो से आयातित मेटल वाले भंगार में गोल्ड भी छुपाकर मंगाया करते थे।

अधिकारियों के मुताबिक़ निसार का विदेशों में भी लिंक है। निसार के पास से अब्दुल जरोदारवाला गोल्ड लेता था और कमीशन पर उसे राजू उर्फ़ मनोज जैन सहित अन्य ग्राहकों को बेच देता था। और गोल्ड बेचने से जो पैसे मिलते थे उसे अकील फ्रूटवाला हवाला के जरिये दुबई भेज देता था। सोने की तस्करी में निसार का साथ हैप्पी धाकड़ भी देता था।

डीआरआई ने छापेमारी में अब्दुल जरोदारवाला के घर से 40 लाख रूपये कैश भी जप्त किया। डीआरआई के अनुसार इस गिरोह का यह गोरखधंदा काफी दिनों से चल रहा था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें