कैप्सूल के अंदर ड्रग, पुलिस के उड़े होश


कैप्सूल के अंदर ड्रग, पुलिस के उड़े होश
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट पर दवाइयों के नाम पर कैप्सूल में नशीले ड्रग की तस्करी करने वाले 30 वर्षीय शख्स को सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम फ्लंगल शिमजी है। इस मामले में अब सीमा शुल्क विभाग आगे की जांच कर रहा है।

पुलिस ने पकड़ा ड्रग से भरा बैग 
 मूल रूप से केरल का रहने वाला आरोपी फ्लंगल शिमजी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यह तस्करी पैसों के लालच में कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि उसे केरल से पनवेल बुलाया गया था। पनवेल में उसे दुबई जाने की टिकट, पैसे  और कैप्सूल से भरा हुआ बैग दिया गया। उसके बाद फ्लंगल शिमजी मुंबई एयरपोर्ट आ गया। चेक इन के दौरान सीमा शुल्क विभाग को फ्लंगल शिमजी के बॉडी लैंग्वेज पर कुछ शक हुआ। इसके बाद जब फ्लंगल शिमजी का बैग चेक किया गया तो उसमें से 45 पाउच मिली जिसमें Phencyclidine नाम से कैप्सूल भरे हुए थे। जब इन कैप्सूल को खोला गया तो उसमे से नशीले ड्र्ग मिले। 

क्या है पनवेल कनेक्शन?
पुलिस के मुताबिक जिस प्रकार के ड्रग मिले हैं उसका उपयोग विदेशों में अकसर पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी शिमजी मुंबई से खाड़ी देश रियाद जाने वाला था। उसके बाद वह उस ड्रग को लेकर ओमान जाता और वहां किसी शख्स को डिलीवर करता। पुलिस के अनुसार इसके पहले भी आरोपी शिमजी ने दुबई पानपराग तस्करी किया था। पुलिस ने बताया कि बैग में से कुल 2.5 किलो दर्ज बरामद हुए हैं जिनकी मार्केट कीमत 32.50 लाख रूपये बताई जाती है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गयी है पनवेल में यह ड्र्ग कौन और कहाँ से लाया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें