नौकरी दिलाने के नाम पर बलात्कार


नौकरी दिलाने के नाम पर बलात्कार
SHARES

दहिसर - सावरे पाढ़ा में रहनेवाला 30 वर्षीय सागर मनोहर सोलंकी खुद तो कुछ करता नहीं था। लेकिन जब उसने एक लड़की को नौकरी खोजते देखा तो उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। पेशे से साफ सफाई करने वाला सागर सोलंकी एक महिला के संपर्क में तब आया जब यह महिला नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। एक दिन महिला बोरीवली के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर किसी पैकिंग कंपनी से नौकरी के लिए फोन पर बात कर रही थी, तभी पास में खड़े सागर सोलंकी ने उसकी बातें सुनकर उसको नौकरी दिलाने की बात कह कर पहले उससे उसका मोबाइल नंबर लिया। बाद में उसको नौकरी दिलाने के लिए इधर-उधर बुलाता। सागर कई बार इस महिला को बोरीवली संजय गांधी नेशनल पार्क और भायंदर खाड़ी लेकर गया। सागर ने महिला का विश्वास जीतकर शादी का झांसा देकर, नौकरी दिलवाने बात कहकर कई बार महिला से बलात्कार किया। लेकिन महीनों भर संपर्क नहीं करने पर महिला को शक हुआ और उसने 29 दिसंबर को कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई । कस्तूरबा पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए आरोपी सागर के खिलाफ आईपीसी धारा 376 दर्ज करके 3 जनवरी को करीब 8 बजे गिरफ्तार किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें