बीएमसी का जूनियर इंजीनियर 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


बीएमसी का जूनियर इंजीनियर 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
SHARES

एंटी करप्शन विभाग ने बीएमसी के एक जूनियर इंजीनियर को 50 हजार रूपये की घुस लेते हुए गिरफ्तार किया। इस जूनियर इंजीनियर का नाम प्रमोद दिनकर भोसले है। भोसले भायखला बीएमसी में ड्यूटी करता था।


इंजीनियर ने की रिश्वत की मांग 

मिली जानकारी के अनुसार बीएमसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाने का निर्णय किया गया था। इस वाटर प्यूरीफायर की कीमत 1 करोड़ 80 लाख 30 हजार रूपये थी। जो एजेंसी यह प्यूरीफायर लगाने वाली थी उस एजेंसी से भोसले ने प्यूरीफायर के कुल कीमत का 3 फीसदी रकम रिश्वत के तौर पर मांगी। 


हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार

जब एजेंसी ने रिश्वत देने से मना किया तो भोसले ने यह भी कहा कि अगर उसे यह रकम नहीं मिलेगी तो वह प्यूरीफायर को नहीं लगने देगा। इसके बाद एजेंसी ने रिश्वत की पहली रकम 50 हजार रूपये देने की बात की। यही नहीं एजेंसी ने इस बात की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को भी दी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और इंजीनियर को रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा।

प्रमोद भोसले को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें