महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के चलते इस समय टिकट को लेकर हर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में घाटकोपर पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह पर हमला हुआ, बताया जाता है कि यह हमला बीजेपी नेता और विधायक प्रकाश मेहता के समर्थकों ने किया। दरअसल इस बात प्रकाश मेहता का टिकट कट जाने और उनकी जगह पराग शाह को टिकट दिए जाने के कारण समर्थक नाराज हो गये जिसके बाद वे उग्र हो गये।
क्या था कारण?
शुक्रवार को पराग शाह पर प्रकाश मेहता के समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनकी कार में भी तोड़फोड़ हुई। मेहता इसी सीट से छह बार विधायक चुने गए हैं और इन बार के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस बात को लेकर उनके समर्थकों में नाराजगी है। उन्होंने शाह की गाड़ी का कांच फोड़ दिया, यही नहीं मौके पर मौजूद बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया से भी धक्का मुक्की की गयी।
पढ़ें: बीजेपी की आखिरी लिस्ट में विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं
समर्थकों के अनुसार बीएमसी के चुनाव में प्रकाश मेहता के चलते ही पराग शाह को टिकट दिया गया था और पराग की जीत के लिए मेहता ने प्रयास भी किया था, लेकिन पराग शाह ने ही मेहता का टिकट कटवाया।
इसीलिए जब शाह अपना नामांकन भरने जा रहे थे तभी मेहता समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
क्या है आरोप?
सूत्रों के अनुसार प्रकाश मेहता हाउसिंग मिनिस्टर थे, इनके ऊपर SRA यानि झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था, आरोपों के अनुसार मेहता ने मुंबई की एमपी मिल्स कंपाउंड में SRA के तहत एक्स्ट्रा बिल्डिंग राइट्स का ट्रांसफर कराया था।
हालाकिं इसके बावजूद प्रकाश मेहता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।