दुकान खोलने के लिए दुकानदारों को मिलेगा 'पास'


दुकान खोलने के लिए दुकानदारों को मिलेगा 'पास'
SHARES


 देश मे कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बाद जरूरी सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दुकानों के बाहर जुट रही है। अब प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि किराना और मेडिकल वाले दुकानदारों को पास दिया जाएगा।

कोरोना वायरस से इस समय दुनिया जूझ रही है। यह ऐसी माहामारी है जो छूने से फैलती है। इसीलिए भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। यही नहीं सरकार की तरफ से लोगों को यह भी आश्वस्त किया गया है कि खाने पीने से लेकर दवा, फल सहित तमाम जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं इसलिए किसी को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बाद भी लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ी है। कई दुकानदार चोरी छुपे दुकान चलाने की बात सामने आ रही है।

इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ़ से दुकानदारों के लिए एक पास बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पास के कारण दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे ताकि आम लोगों को उनकी जरूरत के सामान आसानी से उपलब्ध हो सके।

इसके लिए हर जोन में पुलिस उपायुक्त अपनी देख रेख में इस पास को मुहैया करा रही है। चूँकि यह पास लिमिटेड लोगों को ही दिया जाएगा इसीलिए इस पास को पाने के लिए दुकानदारों में होड़ मची है।

अब उन दुकानदारों और मेडिकल वालों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है जिन्होंने अपने दुकान में अधिक सामान भर किया है, क्योंकि अगर उन्हें पास नहीं मिलता है तो उनकी दुकान बंद रहेगी जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है।

पुलिस को भी इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा न होने पाए। साथ ही 'पास' पाए हुए दुकानदार से ही लोग सामान खरीदें।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें