फेसबुकिया दोस्ती पड़ी महंगी, महिला से ठग लिए लाखों


फेसबुकिया दोस्ती पड़ी महंगी, महिला से ठग लिए लाखों
SHARES

भारतीय संस्कृति में यूं ही पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों को महत्व नहीं दिया जाता, इसके बड़े फायदे भी हैं। लोग अकसर इन बातों पर ध्यान नहीं देते और एकांकी जीवन बिताते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपने वर्चुअल दोस्त बनाते हैं और जिसका खामियाजा में उन्हें भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक 54 वर्षीय महिला को उसके फेसबुकिया दोस्त ने महंगा गिफ्ट देने के नाम लाखो रूपये ठग लिए। महिला को जब लूटने का आभास हुआ तो उसने भांडुप पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


क्या था मामला?
भांडुप के एक पॉश इलाके में रहने वाली यह महिला अपने परिवार के साथ रहती है। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले ऑक्सर रोनाल्ड नामके एक युवक ने इस महिला को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था जिसे महिला ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों फेसबुक चैट से बात करने लगे और थोड़े ही दिन में ऑक्सर रोनाल्ड महिला का भरोसा जीत लिया।


महंगे गिफ्ट का दिया लालच 
भांडुप पुलिस के अनुसार ऑक्सर अपने आप को कनाडा का नागरिक बताता और महिला से मीठी मीठी बातें करता। वह महिला से कहता था कि वह पहली ऐसी भारतीय महिला है जिसके साथ वाह बात करता है। एक दिन ऑक्सर ने महिला से कहा कि उसने कनाडा से उसके लिए एक महंगा गिफ्ट भेजा है। इसके बाद अगले दिन महिला को किसी जेठिया मिश्रा ने फोन कर कहा कि वह एयरपोर्ट से बोल रहा है और कनाडा से उसके लिए एक महंगा गिफ्ट आया है जिसका एक्साइज ड्यूटी चुकाना होगा, अगर एक्साइज ड्यूटी नहीं चुकाया गया तो गिफ्ट वापस हो जाएगा।

एक्साइज ड्यूटी के नाम पर दिए लाखो 
महिला ने मिश्रा को फोन पर कहा कि वह एक्साइज ड्यूटी चुकाने के लिए तैयार है। सबसे पहले मिश्रा ने एक बैंक अकाउंट नंबर दिया और क्लियरेंस के नाम पर महिला को 25 हजार रूपये भेजने के लिए कहा। महिला ने 25 हजार रूपये भेज दिए, अगले दिन मिश्रा ने प्रोसेस के नाम पर और कुछ रूपये भेजने के लिए कहा तो महिला ने वह भी भेज दिया। इस तरह से महिला ने 4-5 दिनों में कुल 4.40 लाख रूपये भेज दिया।  

महिला को हुआ शक 
बावजूद इसके मिश्रा द्वारा पैसा मांगने का सिलसिला लगातार जारी रहा। अब धीरे-धीरे महिला को मिश्रा की बातों पर शक होने लगा। उसने मिश्रा से मिलने की इच्छा जताई, लेकिन मिश्रा कोई न कोइक बहाना बना कर मिलने से मना कर देता। यही नहीं जब महिला मिश्रा को खुद फोन करती तो मिश्रा का फोन नॉट रिचेबल आता।

पुलिस में मामला दर्ज 
अब महिला का शक यकीन में बदल चुका था। इसके बाद महिला ने जरा भी देर नहीं करते हुए भांडुप पुलिस स्टेशन में ऑक्सर रोनाल्ड और मिश्रा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें