नकली पुलिस बन कर लड़की को शादी के लिए कर रहा था परेशान, हुआ गिरफ्तार


नकली पुलिस बन कर लड़की को शादी के लिए कर रहा था परेशान, हुआ गिरफ्तार
SHARES

ताड़देव पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो खुद को पुलिस ऑफ़ीसर बता कर एक पुलिस वाले की बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संतोष इंगले (34) को सतारा से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने सोशल साइट पर शादी के लिए अपनी प्रोफाइल पोस्ट की थी और उसी दौरान आरोपी संतोष इंगले ने पीडिता की फोटो देख कर उसे पसंद किया। इसके बाद संतोष ने पीड़िता के साथ शादी के लिए बातचीत करना शुरू किया। आरोपी ने अपनी प्रोफाइल में खुद को पूणे ट्राफिक में एएसआई बताया था। यही नहीं पुलिस वर्दी के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट की थी।

पीड़िता भी संतोष के प्रोफाइल से प्रभावित होकर उससे शादी के लिए तैयार हो गई। लेकिन जब शादी के पहले पीड़िता के परिवार वालो ने जब संतोष से पुलिस विभाग से जुड़े सवाल किए तो उसकी पोल खुल गई और रिश्ता होने से पहले ही टूट गया।

रिश्ता टूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को लगातार फोन कर के परेशान करना शुरू किया और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। शादी न करने की सूरत में संतोष ने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी, जिसके बाद मामला स्थानीय पुलिस थाने ताड़देव मे पहुंचा।

मामले की जानकारी देते हुए ताड़देव डिवीज़न के एसीपी नागेश जाधव ने बाताया कि हमने इस मामले को लेकर सीनियर पीआई सूर्वे और पुलिस अरुण थोरात को मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए, जिसके बाद जाँच में आरोपी के मोबाइल लोकेशन का पता चला। पुलिस ने आरोपी संतोष इंगले को IPC की धारा 354 D (छेड़छाड़ , पीछा करना ) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे सतारा से गिरफ्तार किया और आगे की छानबीन में जुट गई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें