जलगांव के किसान ने की आत्महत्या , घटना सीसीटीवी में कैद


SHARES

वसई रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म NO 2 पर चर्चगेट से विरार की तरफ आ रही लोकल ट्रेन के नीचे एक खड़े व्यक्ति ने लोकल के दोनो ज्वाइंट डिब्बो के बीच कूदकर आत्महत्या कर लिया है वसई रोड रेलवे पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर आत्महत्या करने के कारण की जाँच पड़ताल में जुटी है।

11 जून रविवार की शाम लगभग 5:35 बजे एक व्यक्ति प्लेटफ़ॉर्म न 2 पर खड़ा था। चर्चगेट की और से विरार जाने वाली लोकल ट्रेन आ रही थी । ठीक उसी समय ट्रेन के बीचोबीच , खड़े उस व्यक्ति ने दोनों डिब्बो के बीच छलाँग लगादी। अचानक घटी इस घटना प्लेटफ़ॉर्म पर लगे CCTV केमरा में कैद हो गयी। व्यक्ति द्वारा छलाँग लगाने की बात कुछ यात्रियों द्वारा रेल्वे पुलिस को जानकारी दी ।सूचना मिलते ही मौजूद पुलिस कर्मी ने उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला ।लेकिन व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।

शव की तलाशी के दौरान पुलिस को आधार कार्ड, पेन कार्ड और पहचान पत्र मिला जिसे मृतक का नाम संदीप पँजु पाटील (32) वर्षीय था ।और मिले मोबाईल नंम्बर से सम्पर्क किया गया तो मूल निवासी महाराष्ट्र के जलगाँव का पाया गया ।जलगाँव में अपने दो छोटे भाइयों के साथ रहता था।

वसई रेलवे पुलिस अधिकारी राजेन्द्र भोसले ने बताया कि पुलिस की माने तो उसका एक भाई नेबी में काम करता है तो दूसरा बोइसर में और संदीप खेती का काम करता है प्राप्त जानकारी से पता चला है कि तीनों भाई अविवाहित है । 10 जून को मृतक घर से पांच हजार रूपये लेकर यह कहकर निकला था कि वह पास के बाजार में खाद और बीज लाने जा रहा है ।लेकिन वह नही लौटा दूसरे दिन उसकी मौत की खबर मिली। फ़िलहाल पुलिस द्वारा शव परिजनों सौप दिया गया है और अकस्मात मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर लिया है वसई रोड रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे का क्या राज है

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें