दर्दनाक: ड्रेनेज में डूब कर बाप-बेटे की हुई मौत


दर्दनाक: ड्रेनेज में डूब कर बाप-बेटे की हुई मौत
SHARES

भिवंडी में एक तबेला में काम करने वाले बाप बेटे की एक साथ ही पानी में डूबने से मौत हो गयी। दरअसल ये दोनों पानी जाम होने के कारण ड्रेनेज में घुस कर यह चेक कर रहे थे कि पानी क्यों जाम है और उसी दौरान ये दोनों डूब गए। मामला शुक्रवार शाम का है। पिता का नाम चंद्रकांत जयराम राठोड (45) और बेटे का नाम रमेश चंद्रकांत राठोड (21) था।

क्या था मामला?
शांति नगर पुलिस के अनुसार भिवंडी के अवचित पाड़ा में स्थित केजीएन तबेले में चंद्रकांत और उसका बेटा रमेश काम करते थे। तबेले में भैंस धोते समय पानी आसानी से निकल सके साथ ही अन्य कार्यों में लगने वाला पानी भी आसानी से पास हो जाए इसके लिए तबेले में बड़ी सी ड्रेनेज लाइन बनाई गयी थी।  

शुक्रवार शाम को ड्रेनेज का पानी अचानक जाम हो गया. पानी किसलिए जाम हुआ यह देखने के लिए रमेश ड्रेनेज में उतर गया लेकिन काफी देर बाद भी बाहर नहीं आया, यह देख चंद्रकांत भी ड्रेनेज में चला गया लेकिन दोनों बाहर नहीं आये।

यह देख वहां उपस्थित अन्य लोगों को चिंता हुई, कई बार आवाज देने पर जब कोई भी बाहर नहीं आया तो लोगों ने पुलिस को इस बात की खबर दी। पुलिस मौके पर दमकल कर्मियों को लेकर पहुंची। दमकल कर्मियों ने थोड़ी देर बाद चंद्रकांत और उसके नेते रमेश की लाश बाहर निकाली।

बताया जाता है कि दोनों की मौत ड्रेनेज में जमा पानी में डूबने के कारण हुई, ड्रेनेज संकरा होने के कारण वे बाहर भी नहीं निकल पाए।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें