गुरू साटम के पांचों गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

ये लोग कई बार बिजनसमैन से पैसा ले चुके थे, और इनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इस बात से आजिज आकर बिजनसमैन ने इसकी शिकायत चेंबूर पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने जल बिछा कर इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गुरू साटम के पांचों गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
SHARES

मुंबई के एक बड़े बिजनसमैन से रंगदारी मांगने के खिलाफ एंटी एक्सटॉशर्न सेल ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी डॉन गुरु साटम के गुर्गे बताये जाते हैं। अब पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। 790 पन्नों की इस चार्जशीट में 30 गवाहों के बयान दर्ज किये गए हैं।

क्यों किया गया इन्हे गिरफ्तार 
बिजनसमैन द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने जिन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम शंकर विचारे, भरत प्रदीप सोलंकी, राजेश यशवंत आंब्रे, बिपीन धोत्रे, दिपक जयंतीलाल लोढीया है। बताया जाता है कि ये लोग कई बार बिजनसमैन से पैसा ले चुके थे, और इनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इस बात से आजिज आकर बिजनसमैन ने इसकी शिकायत चेंबूर पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने जल बिछा कर इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।  

कुख्यात अपराधी हैं सभी 
इन आरोपियों में से एक आरोपी शंकर विचारे के पहले से ही मर्डर के एक मामले में सजा भुगत चुका है, जबकि दीपक और भरत नामके आरोपी गुरु साटम का ख़ास बताया जाता है और इसका काम ही बड़े लोगों को फोन करके धमकाना और उनसे पैसा मांगना है, राजेश भी एक कुख्यात गुंडा बताया जाता है इसके ऊपर 50 से अधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस कर ही जांच 
पुलिस ने यह भी बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने और कितने लोगों को फोन करके धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: डॉन गुरु साटम गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, फिरौती मांगने का है आरोप

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें