200 से भी ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी करनेवाला पोस्ट एजेंट गिरफ्तार

तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 26 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

200 से भी ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी करनेवाला पोस्ट एजेंट गिरफ्तार
SHARES

बढ़ती महंगाई के जमाने में लोग अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिओ पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करवाते है। मुंबई पुलिस ने एक ऐसे परिवार को दिरफ्तार किया है जिसने पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के नाम पर 200 से भी ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी की और फरार हो गया। इन तीनों आरोपियों के नाम पती-पत्नी रमेश भट(65), योगिता भट(57) और लड़की भूमिका मोहिरे(32) है। इन तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 26 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

माहिम में रहनेवाला भट्ट परिवार लोगों से पैसे लेकर पोस्ट ऑफिस के ऐजेंट के रुप में पैसे जमा करता था। साल 2017 में भट्ट परिवार ने की लोगों से पोस्ट ऑफिस के नाम पर पैसे लिये थे। इन पैसो को वह पोस्ट ऑफिस में जमा ना कर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता था। जब लोगों को इस बात का पता चला तो तो लोगों ने भट्ट परिवार से पैसे मागने लगे। एक शिक्षिका न भट्ट परिवार को 26 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा करने के लिए दिये थे। लेकन जब वह पैसे वापस नहीं मिले तो महिला ने पोस्ट ऑफिस में जाकर पता किया। तो उसे मालूल हुआ की उसके खाते में सिर्फ 5 हजार रुपये ही जमा हुए है।

भट्ट परिवार ने इसी तरह कई लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया है। मामले में माहिम पुलिस स्टेशन मेंं लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया की धोखाधड़ी की कुल रकम 20 करोड़ के उपर की है। पुलिस ने आरोपी परिवार को मिरा रोड से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेराज्य के वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे फर्जी वोटरों के नाम

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें