गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने पर पूनम पांडेय के खिलाफ दर्ज की गई FIR

पूनम पर आरोप है कि, उन्होंने गोवा के एक संवेदनशील स्थान पर अश्लील वीडियो शूट कराया। पूनम के अलावा वीडियो शूट करने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।

गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने पर पूनम पांडेय के खिलाफ दर्ज की गई FIR
SHARES

अश्लील वीडियो (adult video) बना कर हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्टर पूनम पांडेय (bollywood actor poonam pandey) के खिलाफ गोवा में FIR दर्ज कराई गई है। पूनम के खिलाफ यह FIR गोवा फॉरवर्ड पार्टी (goa forward party) की महिला विंग ने दर्ज करया है। पूनम पर आरोप है कि, उन्होंने गोवा के एक संवेदनशील स्थान पर अश्लील वीडियो शूट कराया। पूनम के अलावा वीडियो शूट करने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे (poonam pandey) पर आरोप है कि उन्होंने गोवा के चपोली डैम (chapoli dam) पर एक अश्लील वीडियो शूट कराया है। गोवा फारवर्ड पार्टी ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि, 'हम आपका ध्‍यान एक्ट्रेस पूनम पांडे वाले कथित पोर्न वीडियो की ओर दिलाना चाहते हैं जो राज्‍य में सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक तरह से गोवा की महिलाओं पर 'हमला' है और इससे राज्‍य की छवि धूमिल हुई है। इस पोर्न वीडियो (porn video) की शूटिंग कानाकोना में चापोली डैम में की गई है, जो अपनी संस्‍कृति के लिए मशहूर है। यह वीडियो कानाकोना के लोगों के लिए बड़े झटके की तरह है।'

शिकायत में कहा गया है कि, 'हम हैरान है कि आखिर कैसे और किसकी इजाजत से इस वीडियो को एक सरकारी संपत्ति में शूट किया गया? इस बारे में जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। आमतौर पर मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत (goa cm pramod sawant) की अगुवाई वाली एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ही शूटिंग के लिए परमिशन देती है। चापोली डेम, जल संसाधन विभाग की संपत्ति है जिसके मंत्री फिलिप नेरी रॉड्रिग्‍स हैं। मुख्‍यमंत्री सावंत, जल संसाधन मंत्री और पूनम पांडे को गोवा की छवि को धूमिल करने का दोषी ठहराया जाना चाहिए।'

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने पूनम पांडेय के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है, साथ ही पूनम ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी है।

गौरतलब है कि, इससे पहले गोवा में पूनम पांडे तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो पति के साथ हनीमून (honeymoon) के लिए गोवा आई थीं और इस दौरान पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे (sam bombay) के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिरासत में लिया था। हालांकि, कुछ दिनों के बाद पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया था। सैम के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए पूनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'हम एक बार फिर साथ में हैं।' यही नहीं पूनम ने सैम को करवा चौथ की बधाई भी दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें