धोखाधड़ी के आरोप में एक्टर राम कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज


धोखाधड़ी के आरोप में एक्टर राम कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज
SHARES

पॉपुलर टीवी ऐक्टर राम कपूर के खिलाफ धोखाधड़ी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोलाबा में एलएलपी नाम की कंपनी से 35 लाख रुपए लोन लिए थे लेकिन कंपनी के बार बार कहने पर भी वो इसे चुकाने में नाकाम रहे, जिसे लेकर उनके खिलाफ शिकायत की गई। हालांकि यह शिकायत जून महीने में ही दर्ज करायी गयी थी जो अब सामने आया है।

मुंबई मिरर अख़बार के अनुसार निर्यात का बिजनेस करने वाली मावी एलएलपी कंपनी ने राम कपूर को उस वक्त पैसा दिया गया जब उन्हें अपने अमेरिकन ऐक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के ड्यूज को सेटल करने के लिए पैसो की आवश्यकता थी। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी कपूर ने कंपनी को पैसे नहीं लौटाए।

अखबार में आगे दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी के को-पार्टनर कृष्ण कुमार अग्रवाल के मुताबिक उन्हें राम कुमार से उनके एक फ्रेंड देवांग ढोलकिया ने मिलवाया था। अग्रवाल ने यह भी बताया कि कई बार पैसा मांगने के बाद जब राम कपूर ने पैसे नहीं लौटाए तो हम मामले को लेकर कोलाबा पुलिस के पास गए। पुलिसवालों ने हम लोगों से मामले को कोर्ट में ले जाने को कहा।  

राम कपूर की तरफ कुछ जवाब नहीं देने पर आखिरकार कंपनी ने सितंबर महीने में एक आपराधिक शिकायत दर्ज  कराई । कंपनी के वकील सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि मामले से उनकी  तरफ से यह शिकायत पिछले महीने कोर्ट में फाइल की गई। श्रीवास्तव ने आगे बताया कि कपूर को लीगल नोटिस भेजकर पैसे जल्द से जल्द चुकाने को  कहा गया और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें