बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से जिरह, बोले कुछ याद नहीं


बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से जिरह, बोले कुछ याद नहीं
SHARES

बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन फॉरेन एक्‍सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) उल्लंघन के मामले में विशेष ईडी कोर्ट में पेश हुए। श्रीनिवासन से ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने जिरह की। आपको बता दें कि श्रीनिवासन पर 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल के दौरान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) को बीसीसीआइ द्वारा करीब 253.45 करोड़ रुपये के फंड को अवैध रूप से ट्रांसफर करने का आरोप था।

 

'कुछ भी याद नहीं'

जिरह के दौरान ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का जवाब देते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि इस मामले को 10 साल हो गए हैं उन्हें कुछ भी याद नहीं है। यही नहीं अपने बचाव में श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि उस समय सभी फैसले तत्कालीन बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर और कोषाध्यक्ष एमपी पांडोव लेते थे। गौरतलब है कि उस समय श्रीनिवासन बोर्ड के सचिव पद पर थे।


क्या था मामला?

दरअसल आईपीएल के दूसरे संस्करण का आयोजन यानी 2009 में दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। इस आयोजन को पूरा कराने के लिए बीसीसीआई ने रिजर्व बैंक से बिना अनुमति लिए ही एक खाते का इस्तेमाल किया था जो कि विदेशी था। यही नहीं आरोप यह भी है कि इस खाते में अवैध रूप से 253.45 करोड़ रूपये ट्रांसफर कराया गया था। इसके बाद ईडी ने फेमा के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए बीसीसीआई के तमाम सदस्यों को जवाब देने को कहा था।

इसी मामले के सामने आने के बाद ललित मोदी विदेश भाग गए थे और तब से वे विदेश में ही हैं। उन्होंने कई बार अपना पक्ष रखते हुए अपने आप को निर्दोष बताया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें