मौत को दी मात


SHARES

विक्रोली - रोज की तरह 31 जनवरी की सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर विक्रोली स्टेशन यात्रियों से खचा खच भरा था। सभी अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। इतने में कल्याण जाने वाली धीमी लोकल स्टेशन में दाखिल होती है। तभी वहां कुछ ऐसा घटित होता है कि वहां खड़े लोगों की चीख निकल जाती हैं। अधेड़ उम्र का एक शख्स अचानक भीड़ में से निकल कर ट्रेन के सामने कूद कर पटरियों के बीच लेट जाता है और आती हुई ट्रेन उसके ऊपर से निकल जाती है। इसे करिश्मा कहें या इस शख्स की किस्मत यह शख्स जिंदा बच गया। इसके शरीर पर खरोंच का एक निशान तक नहीं आया। इस शख्स को वहां खड़े एक आरपीएफ के जवान ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन पर आया था।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें