ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया गिरफ्तार, बड़े बड़े सेलिब्रिटीयो को ड्रग बेचने का है आरोप

बकुल बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्रिटियों को ड्रग उपलब्ध कराता है।

ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया गिरफ्तार, बड़े बड़े सेलिब्रिटीयो को ड्रग बेचने का है आरोप
SHARES

एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने नशीले पदार्थो की तस्करी का एक हाईप्रोफ़ाइल केस का भंडाफोड़ किया है। सेल ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम बकुल चंदेरिया (44) है। बताया जा रहा है कि बकुल बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्रिटियों को ड्रग उपलब्ध कराता है। यही नहीं इसके पहले जुहू में ओखवुड ड्रग पार्टी मामले में भी पुलिस बकुल को गिरफ्तार कर चुकी है।

लाखो की ड्रग बरामद

सूत्रों की माने तो ANC पिछले महीने भर से बकुल पर निगरानी रख रही थी। नारकोटिक्स सेल को इस बात की जानकारी लग चुकी थी कि जेल से निकलने के बाद बकुल फिर से ड्रग सप्लाई का काम करने लगा है। शनिवार रात को नारकोटिक्स सेल ने बकुल के खार रोड स्थित घर पर छापा मारा और वहां से 8.50 लाख रूपये कीमत की 106 ग्राम कोकीन और एलसीडी के 90 डॉट्स बरामद किया। एलसीडी की कीमत लगभग 4 लाख रूपये आंकी गयी है। सेल ने नशीले पदार्थों के अलावा बकुल के घर से 2 लाख रूपये कैश और 14 लाख रूपये की अन्य सम्पत्तियों को भी जब्त किया।  

डायरी में मिला 'बड़े' लोगो का नाम

बकुल के कई सारे क्लाइंट्स बॉलीवुड के सितारे भी हैं और वो मुंबई सहित अन्य शहरों के तमाम फाइव स्टार होटलों के डिस्को और पब में कोकीन और एलएसडी(Lysergic acid diethylamide)की सप्लाई करता है। बताया जाता है कि नारकोटिक्स सेल ने जब बकुल के घर की तलाशी ली तो उनके हाथ एक डायरी लगी। इस डायरी में कई बड़े लोगों का नाम शामिल हैं, इनमे से कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी है जो बकुल से ड्रग खरीदते थे। नारकोटिक्स सेल के अधिकारी इन सेलिब्रिटी से भी पूछताछ कर सकती है। 

सेलिब्रिटियों के साथ फोटो

बताया जाता है कि बकुल बड़ी बड़ी पार्टियों में ड्रग तो उपलब्ध कराता ही था साथ ही वह सेलिब्रिटियों के साथ फोटो भी खिंचवाता था ताकी वह लोगों के साथ अपनी दोस्ती बढ़ा सके।

पहले भी हो चूका है गिरफ्तार

ड्रग सप्लाई मामले में बकुल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसे जुहू इलाके में ओकवुड होटल में चल रहे ड्रग्स पार्टी में ड्रग बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यही नहीं बकुल खार रोड इलाके में स्थित सर्वोदय वीडियो सेंटर की आड़ में अपना धंधा चलाता था और  साल 2012 में इस वीडियो सेंटर पर छापेमारी भी की थी।

विदेश तक फैले हैं ड्रग के तार

जांच में नारकोटिक्स सेल ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि बकुल के नशे का यह कारोबार विदेशों तक फैला हो सकता है। अब नारकोटिक्स सेल इस बात की जांच कर रही है।

पुलिस ने रविवार को बकुल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 16 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें