मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर से ईडी ने की 11 घंटे तक पूछताछ

इससे पहले ईडी और सीबीआय ने कुछ दिन पहले वीडिओकॉन कर्ज प्रकरण में नरिमन पॉईंट, बांद्रा-कुर्ला कॉम्पेलेक्स (बीकेसी) मुंबई में चार जगहों और औरंगाबाद में छापामारी की थी। वीडियोकॉन और सुप्रीम एनर्जी के कार्यालय पर भी छापेमारी हुई।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर से ईडी ने की 11 घंटे तक पूछताछ
SHARES

अपने पद का गलत इस्तेमाल करने वाली आयसीआयसीआय बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर से सोमवार को ईडी ने 11 घंटों तक पूछताछ की है। ईडी के कर्मचारियों का कहना था कि चंदा ने इस पूछताछ में सहयोग नहीं किया है।

इससे पहले ईडी और सीबीआय ने कुछ दिन पहले वीडिओकॉन कर्ज प्रकरण में नरिमन पॉईंट, बांद्रा-कुर्ला कॉम्पेलेक्स (बीकेसी) मुंबई में चार जगहों और औरंगाबाद में छापामारी की थी। वीडियोकॉन और सुप्रीम एनर्जी के कार्यालय पर भी छापेमारी हुई।

चंदा कोचर पर मार्च 2018 में अपने पति को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी (करीब 2810 करोड़ रुपये) नहीं चुकाए। 2017 में इस लोन को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट्स) में डाल दिया गया।

चंदा कोचर वो नाम है जिन्होंने न सिर्फ भारतीय बैंकिंग सेक्टर में पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ा, बल्कि पूरी दुनिया में बैंकिंग के सेक्टर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने एक मैनेजमेंट ट्रेनी के पद से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे तरक्की कर वो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) की सीईओ बनी। फोर्ब्स मैग्जीन की 'दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की सूची में शुमार होने वाली चंदा कोचर ने लोन विवाद मामले में इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें