बोरीवली - कहते हैं मां मां होती है, मां का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है। पर मां का ऐसा रूप देखकर आप सहम जाएंगे। घटना है बोरीवली नैशनल पार्क की। लोग उस वक्त सन्न रह गए, जब एक नाले से बच्चे की चीख निकली। एक बेरहम मां अपने पांच दिन के नवजात बच्चे को यहां मरने के लिए छोड़ गई थी। पर जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, जिसका कोई नहीं उसका ऊपर वाला। आखिरकार बच्चे की चीख सुनकर सतीश सिंह ने बच्चे को नाले से बहार निकाला। बच्चे का इलाज शताब्दी हॉस्पिटल में जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस, बच्चे के परिवार की खोज में जुट गई है। मुंबई लाइव कामना करता है कि बच्चे के परिवार का जल्द पता चले।