क्या मुंबई को रेलवे के माध्यम से दहलाना चाहता है ISIS?

बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन बिना किसी हथियार या फिर विस्फोट का उपयोग किये बिना ही हमला कर बड़े से बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहता है।

क्या मुंबई को रेलवे के माध्यम से दहलाना चाहता है ISIS?
SHARES

दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISISI) क्या भारत सहित मुंबई में अपने खतरनाक मंसूबो को अंजाम देने की फ़िराक में है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने सभी सुरक्षा विभाग को सावधान रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन बिना किसी हथियार या फिर विस्फोट का उपयोग किये बिना ही हमला कर बड़े से बड़ा नुकसान पहुंचाना चाहता है। एक सीनियर अधिकारी की माने तो यह संगठन रेलवे के जरिये नुकसान पहुंचाना चाहता है। इसे देखते हुए रेलवे ने तलाशी अभियान भी शुरू किया है।




मुंबई रेलवे निशाने पर?

मुंबई शहर में हर दिन लाखो यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं। एक छोटी से लापरवाही से रेलवे के कई यात्रियों की जिंदगी दांव पर लग सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि ISI बिना किसी विस्फोटक या फिर हथियार का उपयोग करके हमले को अंजाम देगी। इसीलिए अब रेलवे की तरफ से रेलवे की पटरियों की सुरक्षा खास तौर पर बढ़ा दी गयी है, क्योंकि हाल के दिनों में रेलवे की पटरियों पर लोहे के बड़े या भारी रॉड रख कर कई बार हादसों को अंजाम देने की कोशिश की गयी।


आतंकियों ने बदली कार्यप्रणाली 

यही नहीं सूत्रों के अनुसार यह आतंकी संगठन पटरियों को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है। जैसा कि आप को मालूम है कि रेलवे की पटरियों के बीच एक छोटा सा गैप होता है, यह गैप इसीलिए रखा जाता है कि गर्मी में लोहे रगड़ खाकर थोड़ा सा बढ़ता है। इस गैप से संतुलन बना रहता है।आतंकी संगठन इस गैप में सीमेंट भर कर या उसमें पत्थर रख कर पटरियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।


रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था 

आतंकी गतिविधियों सुचना  को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने अपने जवानों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। सभी रेलवे स्टेशन, रेलवे के परिसरों पर और रेलवे के गोदामों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है। यही नहीं पटरियों की देखभाल के लिए गैंगमैन को भी चौकस रहने को कहा गया है, साथ ही उनसे अधिक गस्त करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही क्यूआरटी के जवान के साथ साथ डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की गयी है।


ISIS फिदायीन हमले की तैयारी में?

कश्मीर में पकड़ी गयी पुणे की 18 वर्षीय सादिया फिदायीन बन कर परेड पर हमला करना चाहती थी, लेकिन समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सादिया को 2015 में यानि जब वह 16 साल की थी तभी उसे महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उस समय एटीएस ने दावा किया था कि उसकी काउंसलिंग के गयी है और अब सादिया ISI की जल से बाहर निकल चुकी है। इससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ISI स्लीपर सेल तैयार कर रही है जो मासूम लोगों के माध्यम से लोगों के साथ कुछ भी करवा सकते हैं।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें