बिहार का ये आईपीयस कर रहा मुंबई में धमाल


बिहार का ये आईपीयस कर रहा मुंबई में धमाल
SHARES

बिहार में अपराधियों के मन में कानून का खौफ बैठानेवाले आईपीयस शिवदीप लांडे अब मुंबई में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। गुरुवार देर रात शिवदीप ने शहर के महिम इलाके में छापा मार कर 10 ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार किया।

शिवदीप लांडे को मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल की जिम्मेदारी मिली है। मुंबई में आते ही उन्होने अपने कामों से शहर में सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी है। ड्रग्स की तस्करी और उससे जुड़े अपराधियों पर लांडे दिनदहाड़े कार्रवाई कर रहे है, जिससे अब ड्रग्स तस्करो के मन में कानून का खौफ होने लगा है।

यह भी पढ़े- एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, कई नशेबाज गिरफ्तार

कौन हैं शिवदीप लांडे?

1976 में विदर्भ के अकोला जिले में पैदा हुए शिवदीप लांडे पटना, अररिया, पूर्णिया और जमालपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है।किसान परिवार में जन्में शिवदीप ने बड़े ही मुश्किलों से अपनी शिक्षा पूरी की।

2006 में आईपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। वहां के नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उनकी ट्रेनिंग हुई।

वहीं, महिला का रूप बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के मामले में वे विवाद में भी आए थे।

शिवदीप अपनी दबंग स्टाइल की वजह से बिहार के युवाओं में फेमस हैं। उन्हें 'दबंग' और 'सिंघम' के नाम से जाना जाता है।


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें