जिया खान की मां राबिया ने लिखा पीएम मोदी को ख़त, लगायी न्याय की गुहार


जिया खान की मां राबिया ने लिखा पीएम मोदी को ख़त, लगायी न्याय की गुहार
SHARES

अभिनेत्री जिया खान मर्डर केस में राबिया खान ने पीम मोदी को चिट्ठी लिख उनसे न्याय की गुहार लगायी है। राबिया खान अभिनेत्री जिया खान की मां हैं।राबिया के अनुसार पुलिस जिया के मर्डर को सुसाइड बता रही है। मां राबिया को शक है कि जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने ही जिया की हत्या की है। आपको बता दें कि 3 जून, 2013 को जिया खान की डेड बॉडी उनके ही घर मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में मिली थी।

राबिया ने जांच कर रही जुहू पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया। उन्होंने दावा किया कि 3 जून 2013 को जिया फ्लैट में मरी पाई गई और उसकी हत्या हुई थी।

जिया की मां राबिया खान इंडियन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स से मेडिकल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स और जिया के शव के फोटोग्राफ्स की फॉरेंसिक जांच करवाई थी।

जिया खान की मां राबिया पहले भी मोदी सरकार से अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच करवाने की मांग कर चुकी हैं। लेकिन इस मामले को लेकर सरकार की अनदेखी के बाद अब राबिया खान ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की जानकारी देकर अपनी बेटी को मौत की फिर से जांच करवाने की गुजारिश की है।

पढ़े पत्र : मैं एक ब्रिटिश नागरिक जिया खान की मां हूं, जिसकी हत्या मुंबई में 3 जून 2013 को हुई थी। इसके चार साल बाद भी मैं उसके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं। भारत और इंग्लैंड में विशेषज्ञों से प्राप्त सभी फोरेंसिक रिपोर्ट्स में हत्या की ओर इशारा किया गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट्स को देखने के बाद ये साफ है कि मेरी बेटी का मर्डर हुआ है और बाद में उसे लटका दिया गया ताकि यह लगे कि उसने सुसाइड की है। जुलाई 2014 में माननीय बॉम्बे हाईकोर्ट ने जांच को सीबीआई को एक स्पष्ट जनादेश के साथ सौंप दिया, ताकि यह पता लगा सके कि क्या मेरी बेटी की मौत आत्महत्या है या मर्डर, और यदि यह हत्या के मामले में पाया गया, तो आगे की जांच शुरू करने के लिए उचित कार्रवाई हो। कुछ कारणों से, सीबीआई इस मामले को शुरुआत से ही शुरू करने में हिचक रही थी और जांच में 15 महीने देरी की गई है। सीबीआई मामले की निष्पक्ष जांच करने में असफल रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीबीआई के पास मेरी बेटी की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की सारी शक्तियां हैं लेकिन इसके बावजूद सीबीआई फेल रही। इस मामले में वास्तविक तथ्यों को देखने वाला हर कोई यह जानता है कि मामला पहले से भारी प्रबंधित है, पुलिस और आरोपी के पिता आदित्य पांचोली का संबंध इस मामले से जुड़ा है। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाए।

गौरतलब है कि जिया खान अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थी। 2013 में जिया अपने फ़्लैट में मृत पाई गई थीं।इस मामले में सूरज पंचोली पर आरोप लगे थे। जिया खान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं। जिन्होंने अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार सहित अन्य फ़िल्मी कलाकारों के साथ भी काम किया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें