घर और न्याय के इंतजार में हो गयी मौत


घर और न्याय के इंतजार में हो गयी मौत
SHARES

मुंबई जैसे शहर में हर किसी का यह सपना होता है कि उसका भी अपना एक अच्छा सा घर हो। अपने इसी घर के सपने को पूरा करने में कई लोग सारी उम्र की कमाई लगा देते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनका यह सपना पूरा हो जाता है लेकिन कई अभागे ऐसे भी हैं जिनका यह सपना मरते दम तक पूरा नहीं होता। इन्ही अभागे में से एक थीं बांद्रा की रहने वाली 58 वर्षीय कमल जाधव।


गम के चलते हो गयी मौत 

कमल जाधव ने अपने जीवन भर की कमाई बचाकर इसलिए रखी थी कि वह एक घर खरीद सके, लेकिन उसका यह सपना एक सपना ही रहा गया क्योंकि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने एक व्यक्ति के साथ मिल कर घर दिलाने के नाम पर उसके सारे पैसे ले लिए। लेकिन कमल को न तो उसका पैसा मिला और नहीं ही घर। इसी गम में कमल की मौत हो गयी। 


फंस गई ठगी के चक्कर में 

मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा के खेरवाड़ी में रहने वाली 58 वर्षीय कमल जाधव अपने दो बच्चों के साथ एक छोटे से घर में रहती थी कमल के परिवार के लिए यह घर काफी छोटा हो रहा था इसलिए उसने एक थोड़ा से बड़ा घर लेने की सोची और इसके लिए वह कई दिनों से एक एक पाई जमा कर कुल 14.70 लाख रूपये जमा कर लिए थे कमल ने अपनी यह इच्छा अपने पड़ोस में रहने वाली जया गोरीवली को बताया। जया ने बांद्रा के अंबेडकर नगर में रहने वाले एक अन्य शख्स चंद्रकांत कदम की पहचान पर कमल को सस्ते में घर दिलाने का लालच दिया। यही नहीं इसी लालच के चलते 2015 में कमल ने जया और चंद्रकांत को सारे पैसे भी दे दिए


दर्ज कराया मामला 

कई दिन बीत जाने के बाद भी जब कमल को घर नहीं मिला तो उसने यह बात जया को बताई। जया ने चंद्रकांत से मिल कर एक झूठा कागज कमल को थमा दिया और उसे आश्वासन दिया की उसे जल्द ही घर मिल जायेगा। लेकिन कमल को इन दोनों की बातों में सन्देश हुआ और उसने खेरवाड़ी पुलिस में इन दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस भी टालमटोल करती रही


सपना रह गया सपना 

आखिर एक एक दिन करते हुए साल भर बीत गए लेकिन न तो पुलिस के कोई कार्रवाई की और नाही कमल को उसक घर मिला और ना ही पैसा। जया ने कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ आख़िरकार अभी हफ्ते भर पहले पुलिस ने जया और चंद्रकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन उसी दौरान कमल की तबियत ख़राब हो गई और बीमारी के चलते वह चल बसी अब पुलिस जया और चंद्रकांत को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें