युग तुली को 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी

टुली हादसे के बाद से ही फरार था और इस बीच उसने कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका भी दे रखी थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया।

युग तुली को 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी
SHARES

कमला मिल्स आग मामले में मोजोस बीस्ट्रो के सह मालिक युग टूली को भोईवाड़ा कोर्ट ने 20जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। युग टूली ने ना. म. जोशी मार्ग में अपना आत्मसर्पण किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को भोईवाड़ा कोर्ट में मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। फायर ब्रिगेड के रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ की घटना के दिन सबसे पहले आग मोजोस ब्रिस्टोस में ही लगी थी।

इस हादसे के बाद से टुली फरार था, पुलिस ने टुली को पकड़वाने के लिए उसके उपर इनाम तक की घोषणा कर दिया। मोजोस में शुरु हुआ अनाधिकृत निर्माण कार्य में टुली का सहभाग था , जिसके कारण उसकी जांच होने आवश्यक हो जाती है। इसके साथ ही हुक्का पार्लर की इजाजत के लिए भी टुली ही जिम्मेदार है।

अंतरिम जमानत नहीं मिली

टुली हादसे के बाद से ही फरार थआ और इस बीच उसने कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका भी दे रखी थी , जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था। याचिका नामंजूर होने के बाद टुली ने पुलिस में आत्मसर्पण कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें