कमला मिल आग मामला - सह मालिक, फायर ब्रिगेड अधिकारी और हुक्‍का सप्‍लायर की आज कोर्ट में पेशी

इसी गिरफ्तारी के साथ अब इस मामले में गिरफ्तार होनेवालो की कुल संख्या 11 हो गई है।

कमला मिल आग मामला - सह मालिक, फायर ब्रिगेड अधिकारी और हुक्‍का सप्‍लायर की आज कोर्ट में पेशी
SHARES

शनिवार को मुंबई पुलिस ने कमला मिल्स आग मामले में कमला मिल्स के सह मालिक, फायर ब्रिगेड अधिकारी और हुक्‍का सप्‍लायर को हिरासत में लिया। जिनकी आज कोर्ट में पेशी की जाएगी। एन एम जोशी पुलिस ने कमला मिल के पार्टनर रवी सूरजमल भंडारी, दमकल अधिकारी राजेंद्र पाटिल और दोनों ही रेस्‍टोरेंट में हुक्का सप्लाई करने वाले उत्कर्ष विनोद पांडे को गिरफ्तार किया है। इसी गिरफ्तारी के साथ अब इस मामले में गिरफ्तार होनेवालो की कुल संख्या 11 हो गई है।


कर्नाटक में बर्ड फ्लू : बीएमसी ने जारी की एडवाइजरी


पहली बार हुआ कोई फायर ब्रिगेड अधिकारी गिरफ्तार

कमला मिल्स आग मामले में एक के बाद एक चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे है। फायर ब्रिगेड अधिकारी राजेंद्र पाटिल की गिरफ्तारी सबसे अहम मानी जा रही है,क्योकी किसी भी मामले में पहली बार किसी फायर ब्रिगेड के अधिकारी की गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


किस वाली इमोजी भेजना पड़ा भारी, मशहूर बिजनेसमैन हुआ गिरफ्तार


क्या है फायर ब्रिगेड अधिकारी पर कथित आरोप

स्टेशन फायर अफसर राजेंद्र पाटिल पर आरोप है कि हादसे के हफ्ते भर पहले ही वन अबव रेस्टोरेंट को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफकेट दिया गाय था। इसके साथ ही वन अबव रेस्टोरेंट पर कोई शेड ना होने का एक फोटो भी लिया गया थाजबकि हादसे के वक्त वन अबव रेस्टॉरंट पर छत बनी थी जिसने आग को बढ़ती गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें