कंगना रनौत की दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (bollywood actor kangana ranaut) और शिव सेना (shiv sena) के बीच चल रहे विवादों के मद्देनजर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

कंगना रनौत की दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा
SHARES

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (bollywood actor kangana ranaut) और शिव सेना (shiv sena) के बीच चल रहे विवादों के मद्देनजर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

कंगना और शिव सेना सांसद संजय राउत (sanjay raut) के बीच चल रहे ट्वीट्रास्त्र के बाद उठे विवाद के चलते शिव सेना की महिला विंग (shiv sena mahila wing) ने कंगना को धमकी देते हुए कहा था कि, अगर कंगना मुंबई आती हैं तो उनका स्वागत हम शिव सेना स्टाइल में करेंगे। कंगना ने ट्वीट के जरिये यह कहा था कि, वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं किसी के बाप में दम हैं तो उन्हें रोक लें।

Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।

दरअसल बात शुरू हुई थी सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide case) सुसाइड केस में आये ड्रग एंगल के बाद। कंगना ने कहा था कि, अगर उन्हें सुरक्षा दी जाएगी तो वे बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के नाम बताएंगी जो ड्रग का सेवन करते हैं, इसके बाद BJP विधायक राम कदम (ram kadam) ने महाराष्ट्र सरकार को कंगना के लिए मुंबई पुलिस के द्वारा सुरक्षा देने की मांग की थी, जिसके जवाब में कंगना ने कहा था कि, उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस (mumbai police) से डर लगता है।

इस पर राउत ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी थी। इसके बाद कंगना ने फिर कहा, उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी जा रही है, मुंबई उन्हें PoK जैसे लगने लगी है। कंगना ने आगे कहा था कि वे नौ सितंबर को मुंबई आ रही है। 

बस इसी के बाद से शिव सेना के बाद अन्य राजनीतिक पार्टियों ने कंगना का विरोध शुरू कर दिया। शिव सेना महिला विंग की तरफ से कंगना के फोटो पर चप्पल बरसाई गयीं और उनका स्वागत शिव सेना स्टाइल में करने की धमकी दी गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें