किडनी रैकेट मामले की चार्जशीट दाखिल


किडनी रैकेट मामले की चार्जशीट दाखिल
SHARES

मुंबई – पवई के हिरानंदानी हॉस्पिटल के किडनी रैकेट मामले में पवई पोलिस ने अंधेरी न्यायालय में एक हजार पेजों की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें दो डॉक्टर समेत चार लोगों को पुलिस ने फरार घोषित किया है। रैकेट में फंसे दो डाक्टरों में से ब्रीज किशोर जैस्वाल मृत्यू हो गई है। पवई के हिरानंदानी हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट का जुलाई में पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद पवई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भजेंद्र हिरालाल भिसेन, ब्रिजकिशोर जैस्वाल व उसके पुत्र किशन जैस्वाल, इक्बाल सिद्धीकी, भारतभूषण शर्मा, निलेश कांबले, ख्वाजा पटेल, युसूफना दिवाण, शोभना दिनेशभाई ठाकूर उर्फ शोभादेवी, हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. सुजित चटर्जी, डॉ. मुकेश शेट्टे, डॉ. मुकेश शहा, डॉ. प्रकाशचंद्र शेट्टी, डॉ. कर्नल अनुराग नाईक को गिरफ्तार किया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें