पानी की टंकी में गिरने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत


पानी की टंकी में गिरने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत
SHARES

कलवा में एक 9 साल के बच्चे की पानी की टंकी डूब कर मौत हो गयी। बच्चे का नाम कुणाल बगुला था जो कलवा के महात्मा फुले नगर में रहता था। बताया जाता है कि बच्चा जिस टंकी में डूबा वह एक अंडर ग्राउंड टंकी थी जिसमें शौचालय के लिए पानी भरा जाता था, लेकीन टंकी खुली रहती थी।

क्या था मामला?

कलवा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर के समय कुणाल घर के पास स्थित शौचालय गया हुआ था। शौचालय के पास एक टंकी बनी हुई थी जिसमें पानी भरा हुआ था। बच्चा शौचालय का पानी लेने के लिए टंकी के पास गया और पानी निकालते समय उसका संतुलन बिगड़ा और वह उसमे गिर पड़ा, थोड़ी ही देर में टंकी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी।

टंकी साफ सफाई करने वाला शेषराव विश्वनाथ कांबले जैसे ही साफ़ सफाई करने के लिए टंकी पास पहुंचा तो उसे टंकी में बच्चे की लाश तैरती हुई दिखाई दी, तब जाकर यह मामला सामने आया।

बताया जाता है कि टंकी बहुत बड़ी नहीं थी लेकिन टंकी में पानी थोड़ा नीचे था इसीलिए बच्चा उसमें गिर पड़ा। अब कलवा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें